Top News

Ravindra Jadeja Retirement: Virat, Rohit के बाज रविंद्र जडेजा ने भी लिया संन्यास | IND vs SA FINAL

  Virat, Rohit के बाज रविंद्र जडेजा ने भी लिया संन्यास  Virat, Rohit के बाज रविंद्र जडेजा ने भी लिया संन्यास  उन्होंने रंजी ट्रॉफी से लेकर हर टूर्नामेंट पे उन्होंने परचम लहराया अ लालू भाई अगर बात की जाए इस टीम की अगर बात की जाए इस जीत की 2007 में   आप इस टीम के कोच थे रोहित शर्मा एक   खिलाड़ी के तौर पर आपके साथ था एक यंग बच्चा था 19 साल का 30 रन उसने बनाए थे पाकिस्तान के खिलाफ आज रन नहीं बनाए लेकिन   कप्तानी की यह रोहित से मैं शुरू करना   चाहता हूं ओवरऑल पूरी टीम की बात करेंगे लेकि रोहित से पहले एक बार अरविंद्र जडेजा के बारे में बात कर लेते हैं  टी-20   क्रिकेट से उन्होंने सन्यास क्यो ले लिया है रविंद्र जडेजा को लेकर भी ये बड़ी खबर है इंटरनेशनल टी20 से उन्होंने सन्यास ले लिया ये तीसरा सन्यास है जो अभी हमें दो दिनों में सुनने को मिल रहा है पहले विराट कोहली ने अनाउंस किया और उसके बाद रोहित शर्मा ने और अब एक और बड़ा झटका है हालांकि यह फॉर्मेट रहता है क्योंकि हर बल्लेबाज या फिर हर गेंदबाज जो भी अपने आप को जिस तरीके से जिस कंफर्ट में ...

वोडाफोन का स्वामित्व किसके पास है?Is Vodafone owned by Birla Group

 मुंबई: 



दोस्तों आज बड़ी खुशी की बात वोडाफोन आइडिया लिमिटेड  बड़ी उचाईयो को छुने जा रही है|

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का एफपीओ 25 अप्रैल को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी को सूचीबद्ध करने से कंपनी को लाभ होगा और ऐसा जरूर होना चाहिए क्योंकि इससे लिक्विडिटी और ट्रेड वॉल्यूम में वृद्धि होगी। 

वोडाफोन आइडिया फैंस

केएम बिड़ला ने कहा, 'वीआई के लिए नया जीवन' है, जो एक मेरे लिए सुनेहरा अबसर है, की मुझे मोका मिला है VI से जुड़ने मुझे बहुत खुशी है की मुझे वी से जुड़ने का मिला |

इस कार्यक्रम में वी ई के आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला,इस कार्यक्रम में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के सीईओ अक्षय मूंदड़ा और एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा मौजूद थे| 

और इस कार्यक्रम में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की ये बात सुनकर बहुत अच्छा लगा, इस कार्यक्रम में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने मीडिया से बातचीत की और कहा, "हम बहुत खुश हैं, 

यह वोडाफोन आइडिया के लिए एक नया जीवन है। हम अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन सेवा प्रदाता के रूप में घोषित होने की उम्मीद करते हैं।"जिसके कारण हमारी कंपनी और गति के साथ आगे बड़े मे दिल से दुआ करता हूँ वोडाफोन आइडिया लिमटेड कंपनी बड़ी बड़ी उचाईयो को छुये | 

Comments